गेस्ट इन दी न्यूजरुम में इस बार आर्कियोलॉजिस्ट केके मुहम्मद आए. उन्होंने अयोध्यामें राम मंदिर के सबूत खोजने की पूरी कहानी बताई. केके मुहम्मद ने बताया कि अयोध्यामें राम मंदिर के समर्थन के कारण उन्हें अपने समुदाय का विरोध भी झेलना पड़ा था.उन्होंने दंतेवाड़ा मंदिर, बटेश्वर परिसर का रेस्टोरेशन और दिल्ली में कई मंदिरोंका रेनोवेशन कराया है. केके मुहम्मद ने ज्ञानवापी और ईदगाह मस्जिद के मुद्दे पर भीबात की. केके मुहम्मद का फुल इंटरव्यू.