सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार,20 नवंबर को गवर्नर द्वारा राज्य के बिलों को रोकने औरउनकी डेडलाइन तय करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई की. इस सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के5 जजों की संवैधानिक पीठ ने दो जजों द्वारा तीन महीने की डेडलाइन तय करने वालेफैसले पर अपना फैसला सुनाया. राज्य सरकार और राज्यपाल के बीच अधिकारों की लड़ाई परसुप्रीम कोर्ट ने क्या फैसला दिया? फैसले का असर क्या होगा? जानने के लिए दीलल्लनटॉप शो का यह एपिसोड देखें.