घर जैसी बातें के सातवें एपिसोड में बात हुई शहरों पर. कानपुर, बनारस की गलियों,इंदौर की चाट मार्केट, और मुंबई की बारिश पर. ये किस्से सुनकर आपको घूमने का मन करजाएगा. गिरिजा ओक ने सौर द्विवेदी को अहमदाबाद की कब्रों के बारे में भी दिलचस्पबातें बताईं. भारत के अलग-अलग शहरों के मजेदार किस्से सुनने के लिए देखिए फुलएपिसोड.