राजस्थान के अजमेर की सीमा से लगे ब्यावर जिले में कई स्कूली छात्राओं के साथ यौनशोषण, ब्लैकमेलिंग और धर्म परिवर्तन जैसी गंभीर घटनाएं सामने आई हैं. 16 फरवरी कोकुछ स्कूली छात्राओं ने तीन एफआईआर दर्ज कराईं, जिसमें इन आरोपों का खुलासा हुआ. इसमामले में अब तक 5 नाबालिगों समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमेंएक पूर्व पार्षद हकीम कुरैशी भी शामिल है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरेराजस्थान में विरोध प्रदर्शन हुए. इस मुद्दे को राजस्थान विधानसभा में भी उठायागया. इतना ही नहीं, इस मामले को अजमेर में 1992 में हुए रेप केस से भी जोड़कर देखाजा रहा है. लल्लनटॉप की टीम ब्यावर के बिजयनगर पहुंची और मीडिया में चल रही खबरोंके पीछे की सच्चाई को उजागर करने की कोशिश की. विपिन किराड़ और राशिद अली काजमी नेग्राउंड पर जाकर इस केस की फाइनल रिपोर्ट आपके सामने पेश करने की कोशिश की. इसफाइनल रिपोर्ट को देखने के लिए पूरा वीडियो देखें.