तारीख: कैसे बर्बाद हुआ इस्तांबुल की शान कहा जाने वाला Constantinople?
बड़ी-बड़ी दीवारों के पीछे लोग अपने घरों में दुबके हुए प्रार्थना कर रहे थे. बाहर खड़ा था था एक युवा सुल्तान, मोहम्मद द्वितीय, जो अपने पूर्वजों का सपना पूरा करने के लिए एक विशाल सेना के साथ तैयार खड़ा था.