नेतानगरी में इस हफ्ते लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने एग्जिट पोल के बारे मेंबात की, जिसमें मोदी सरकार की वापसी का अनुमान लगाया गया है. कहां गया विपक्ष औरकिन कारणों से एनडीए 400 सीटों के पार या उसके करीब पहुंचता दिख रहा है?इस बार Netanagri में-वे कौन से राज्य हैं जहां बीजेपी को फायदा हुआ या हार?किस राज्य में कांग्रेस की वजह से बिगड़ रहा है सहयोगी दलों का खेल?वे कारण जिनकी वजह से एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार बनती दिख रही है?बंगाल में बीजेपी की बढ़त के अनुमान के पीछे क्या है वजह?