दी लल्लनटॉप का कविताओं से जुड़ा कार्यक्रम जिसका नाम है 'एक कविता रोज़'. आज केएपिसोड में में बात गोपालदास सक्सेना की जिन्हें हम और आप गोपालदास नीरज के नाम सेभी जानते हैं. कुछ दिनों पहले उनकी पुण्यतिथि थी. इटावा, उत्तर प्रदेश में जन्मेगोपालदास नीरज हिंदी के प्रसिद्ध गीतकारों में गिने जाते हैं. उनके लिखे गीतों में‘लिखे जो ख़त तुझे...’, ‘कारवाँ गुज़र गया...’, ‘शोखियों में घोला जाए...’ आपलोगों कोआज भी याद होगा. आज के एक कविता रोज़ में सुनिए गोपालदास नीरज की कविता - 'अब तोमज़हब कोई ऐसा भी चलाया जाए'.देखिए वीडियो.