कविताओं से जुड़ा हमारा लल्लनटॉप कार्यक्रम 'एक कविता रोज़'. एक कविता रोज़ में आजअनुराग अनंत की एक कविता आपको सुनाएंगे जिसका शीर्षक है अनुवाद. अनुवाद लल्लनटॉपकहानी कॉम्पीटीशन के विजेता रह चुके हैं. इसके अलावा वो बाबासाहेब भीमराव अंबेडकरविश्वविद्यालय से पत्रकारिता में पीएचडी कर रहे हैं. मूलतः इलाहाबाद के हैं औरफ़िलहाल लखनऊ में रहते हैं. हिंदी की पत्र-पत्रिकाओं में छपते रहते हैं. आइए सुनतेहैं अनुराग अनंत की कविता - अनुवाद. देखें वीडियो