दी लल्लनटॉप का कविताओं से जुड़ा कार्यक्रम जिसका नाम है 'एक कविता रोज़'. एक कवितारोज़ में आज हम आपके लिए एक गज़ल लेकर आए हैं. गज़ल लिखी है अभिषेक शुक्ल ने. उत्तरप्रदेश के गाज़ीपुर में जन्मे अभिषेक ने लखनऊ विश्वविद्यालय से पढ़ाई की. पिछले 10-15 वर्षों के बीच जिन लोगों ने ग़ज़ल के मैदान में अपनी छाप छोड़ी है, उनमें अभिषेकशुक्ल एक अहम नाम हैं. नए लिखने वालों के लिए एक रोल मॉडल के तौर पर भी देखे जातेहैं. उन पहला काव्य संग्रह ‘हर्फ़-ए-आवारा’ 2020 में राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुआथा. गज़लें लिखने के अलावा अभिषेक शुक्ल भारतीय स्टेट बैंक में काम करते हैं. एककविता रोज़ में सुनिए अभिषेक शुक्ल की गज़ल. देखिए वीडियो.