दी लल्लनटॉप का कविताओं से जुड़ा कार्यक्रम 'एक कविता रोज़'. आज के एपिसोड में हमआपको सुनाएंगे जसिंता केरकेट्टा की कविता. जसिंता झारखंड के रांची से ताल्लुक रखतीहै और नै पीढ़ी की पोएट हैं. इसके साथ ही वो आदिवासी मुद्दों को लेकर मुखर रूप सेअपनी आवाज़ बुलंद करती रही हैं. आज के एक कविता रोज़ में सुनिए जसिंता केरकेट्टा कीकविता - सभ्यताओं के मरने की बारी. देखिए वीडियो.