अमेरिका ने रूस-यूक्रेन शांति प्लान बनाया है. जिसमें युद्ध खत्म करने लिए बड़ीरियायतें देने का प्रस्ताव है. यूक्रेन को कुछ क्षेत्रों को रूस को सौंपना होगा.साथ ही खेरसॉन और जापोरिजिया में युद्ध को रोकने के साथ सेना को कम करना होगा.अमेरिका-रूस के पीस प्लान में क्या है? यूक्रेन के सामने क्या शर्तें रखी गईं? क्यायूक्रेन इस प्लान पर हामी भरेगा? क्या इस प्लान से सिर्फ़ रूस का फायदा होगा? जाननेके लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.