आज के दुनियादारी शो के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ क्या है?और क्या ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ UN को कमज़ोर कर देगा? साथ ही जानेंगे कि ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ मेंकौन-कौन शामिल हुआ? और ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ पर विवाद क्यों हो रहा? और ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’में क्यों शामिल हुआ पाकिस्तान? इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि छोटेबच्चों को क्यों गिरफ़्तार कर रही ट्रंप की ICE? और जानेंगे कि अमेरिका ने WHO सेख़ुद को अलग क्यों किया? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.