आज के दुनियादारी शो के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि ग्रीनलैंड पर कब्जा क्योंचाहते हैं ट्रंप? और ग्रीनलैंड पर ट्रंप का क्या प्लान है? साथ ही यह भी जानेंगे किग्रीनलैंड,डेनमार्क का हिस्सा कैसे है? और ग्रीनलैंड की रक्षा के लिए यूरोप क्याकरेगा? इसके अलावा इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि अमेरिका को तेल भेजेगा वेनेजुएला?और चीन ने जापान के खिलाफ कौन सा कदम उठाया? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियोदेखें.