ओसिचिनी की सलाह पर यहूदियों को अस्पताल में मरीज के तौर पर भर्ती कर लिया गया.हालांकि एक बड़ा सवाल, इन्हें बीमारी कौन सी बताई जाए? ओसिचिनी ने एक काल्पनिकबीमारी ईजाद कर उसे नाम दिया- सिंड्रोम K. इस ड्रामे को असली दिखाने के लिए पूराकार्यक्रम बनाया गया. सिंड्रोम K से बीमार रोगी एक अलग कमरे में रखे जाते थे. औरकिसी का भी उनसे मिलना मना था. सिवाय डॉक्टरों के. नाजी फिर भी उनके पास न चलेजाएं, इसके लिए सिंड्रोम K को एक भयानक छूत की बीमारी के रूप में दर्ज किया गया.वीडियो देखें.