धांसू आइडिया लल्लनटॉप का नया शो है इस शो में हम नए स्टार्ट अप्स, उनके फाउंडर्ससे बात करते हैं. और जानते हैं उनका सफर और उनकी सक्सेज की कहानी. इस हफ्ते हम बातकरेंगे प्रतीक शर्मा से. प्रतीक IIT दिल्ली से पास आउट हैं. उन्होंने कॉलेज मेंरहते हुए नैनो क्लीन टेक्नोलॉजी पर काम किया और इसे पेटेंट करवा लिया. इन्होंनेअपना आयडिया शार्क टैंक में भी पिच किया था. बात चीत के दौरान उन्होंने क्या बतायाजानने के लिए देखें वीडियो.