जमघट: देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी CM पद स्वीकारने, अजित पवार पर यूटर्न लेने और पंकजा मुंडे से संबंधों पर राज खोल दिए
इस बार जमघट में बात हुई महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से. इस बातचीत में फडणवीस ने अजित पवार के साथ सुबह-सुबह शपथ लेने, शिंदे सरकार में उपमुख्यमंत्री पद स्वीकारने, घोटाले के आरोपों के बाद भी अजित पवार को सरकार में लेने और पूनम महाजन का टिकट काटने सहित कई बड़े मुद्दों पर विस्तार से बात की.