दिल्ली में लाल किला के पास सोमवार, 10 नवंबर की शाम i20 कार में तेज धमाका हो गया.घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घटना की जांचलगातार चल रही है. जिसमें कई बातें सामने आ रही है. अब तक की जांच में क्या पताचला? क्या जांच एजेंसियां आरोपी मोहम्मद उमर नबी की पहले से ही खोज कर रही थीं?जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो का यह एपिसोड देखें.