दिल्ली में 10 नवंबर, 2025 की शाम करीब 6:55 मिनट पर लाल किला मेट्रो स्टेशन केगेट नंबर 1 पर तेज धमाका हुआ. यह धमाका i20 कार में हुआ, जिसमें तीन लोग सवार थे.घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए. मामले की जांच कौन सीएजेंसियां कर रही हैं? गृहमंत्री अमित शाह ने क्या कहा? जानने के लिए दी लल्लनटॉपशो का यह एपिसोड देखें.