दिल्ली में लाल किला के पास i20 कार में ब्लास्ट हुआ. यह कार डॉक्टर उमर खुद चलारहा था. यह बात डीएनए टेस्ट से कंफर्म हो चुकी है. जांच के दौरान दो कार और सामनेआई हैं. अल-फलाह विश्वविद्यालय में काम करने वाले आरोपी डॉक्टरों पर बड़ी आतंकीसाजिश के लिए खाद से बमों को बनाने का आरोप है. साथ ही इसे बनाने के लिए 26 लाखरुपये भी इकठ्ठा किए गए. अल-फलाह यूनिवर्सिटी के एक कमरे में बैठकर डॉक्टरों नेकैसे 26 लाख रुपये जमा किए? 32 गाड़ियों के काफिले के बारे में क्या पता चला, जिसकेतहत बड़ी साजिश को अंजाम दिया जाना था? जानने के लिए दी लल्लनटॉप शो का यह एपिसोडदेखें.