बिहार में चुनाव के बाद का तूफान और तेज हो गया है. दिल्ली में कांग्रेस की मीटिंगके अंदर गुस्सा भड़क गया. नेता आपस में भिड़ गए और धमकियां भी मिलीं. क्याकांग्रेस, आरजेडी का गठबंधन टूटने की कगार पर है? राहुल गांधी ने क्या कहा? हॉल केअंदर गोली मारने की धमकियों पर कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुस्सेमें क्यों रिएक्ट किया? जानने के लिए राजधानी शो का यह एपिसोड देखें.