27 जुलाई 2024 की रात. दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की राजधानी का एक इलाका ओल्ड राजेंद्र नगर. बेसमेंट में बनी एक लाइब्रेरी में 30 बच्चे upsc की पढ़ाई कर रहे थे. तेज बारिश और जल भराव की वजह से अचानक इस लाइब्रेरी में 12 फीट की ऊंचाई तक पानी भर गया. किसी तरह 27 बच्चे बाहर निकल आए लेकिन 3 की पानी में डूब कर मौत हो गई. तो इस वीडियो में जानते हैं- - दिल्ली में स्टूडेंट्स को ऐसी आपदाओं से बचाने की जिम्मेदारी किसकी है? -दिल्ली में कोचिंग इंस्टीट्यूट या कोई भी कमर्शियल सेंटर चलाने के लिए कोई कानून है या नहीं? -अगर है तो उसके इंप्लीमेंटेशन की जिम्मेदारी किसकी है? -दिल्ली में हर साल बारिश के मौसम में पानी भर जाता है. आखिर वॉटर लॉगिंग की इस समस्या को ठीक करने की जिम्मेदारी किसकी है?