लल्लनटॉप के सालाना जलसे Lallantop Adda में हमारे मेहमान थे कवि और हास्य कलाकारSurender Sharma. लल्लनटॉप अड्डा के इस सत्र के दौरान Surender Sharma के साथ मंचपर थे Dinesh Bawra. इस जोड़ी ने लोगों को खूब गुदगुदाया. साथ ही दोनों ने अपनेमज़ेदार और रिलेटेबल किस्से भी सुनाए. Surender Sharma ने अपनी ह्यूमर से भरीकविताएं भी सुनाई. साथ ही उन्होंने आज के युवाओं पर मोबाइल के प्रभाव पर भी बात की.क्या बातें हुई अड्डा के मंच पर, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.