भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई (CJI) पर बीते दिनों राकेश किशोर नाम के वकील नेजूता फेंक कर हमला करने की कोशिश की थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों नेसीजेआई को गाली दी और दलित भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले पोस्ट भी शेयर किए. पंजाबमें इस मामले के खिलाफ कई एफआईआर भी हुए हैं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिएदेखिए आज का दी लल्लनटॉप शो.