आज हम सुनाएंगे कहानी उस घटना की जब तथाकथित वैम्पायर ने एक देश में तख्तापलट होनेसे बचा लिया. कहानी की शुरुआत होती है फिलीपींस से. सात हजार द्वीपों से मिलकर बनाये देश कभी स्पेन की कॉलोनी हुआ करता था. द्वितीय विश्व के दौरान जापान ने फिलीपींसपर कब्जा किया. युद्ध खत्म होने के बाद फिलीपींस को आजादी मिली. और साल 1953 मेंदेश के नए राष्ट्रपति बने रमन मैग्सेसे. ये वही हैं जिनके नाम पर हर साल एशिया कासबसे बड़ा पुरस्कार दिया जाता है. पूरी कहानी जानने के लिए वीडियो देखें.