तारीख: ईसाइयों और मुस्लिमों के बीच 200 सालों तक चला युद्ध, इसमें जीत किसकी हुई?
साल 1098. यूरोप से हजारों लोग युद्ध की तैयारी में पूरे लाव-लश्कर के साथ जेरुसलम की ओर निकले. पर ये लोग जेरुसलम क्यों जा रहे थे? जवाब है पोप का आदेश. पोप ही ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु होते हैं. पर ऐसा क्या है जेरुसलम में जो पोप ने ये आदेश दिया? वजह है इस शहर का ईसाई धर्म में महत्व.