बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर हाई वोल्टेजड्रामा जारी है. सीट के बंटवारे से उपेंद्र कुशवाहा नाखुश थे, जिसके लिए उन्होंनेअमित शाह से बात कर 5 से 7 सीटों की मांग भी की है. इधर नीतीश और चिराग में भीसीटों का मामला फंस रहा है. चिराग और नीतीश का मामला कहां फंस रहा? अमित शाह नेउपेंद्र कुशवाहा की क्या बात हुई? जानने के लिए लल्लनटॉप का यह एपिसोड देखें.