आसान भाषा में: चीन की खुफिया एजेंसी कैसे काम करती है?
चीनी जासूस होने के संदेह में एक 50 वर्षीय महिला को दिल्ली में हिरासत में लिया गया. कै रुओ (Cai rau) नाम की संदिग्ध महिला को दिल्ली पुलिस की आतंकवाद विरोधी इकाई ने 2022 में मजनू का टीला से गिरफ्तार किया था.
2 सितंबर 2024 (Published: 08:49 IST)