भारत के पूर्व फॉरेन सेक्रेटरी श्याम सरन साल 2020 में भारत-चीन रिश्तों पर एक भाषणदे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कोल्ड वॉर के समय का एक क़िस्सा सुनाया. इस क़िस्सेमें उन्होंने साल 1972 की बात का ज़िक्र किया. उन्होंने कहा, चीन के प्रधानमंत्रीझू इनलाई और अमेरिकी सेक्रेटरी ऑफ स्टेट, हेनरी किसिंजर के बीच बातचीत चल रही थी.इस दौरान भारत की बात आई. तो इनलाई ने किसिंजर को एक किस्सा सुनाया. इसमें इनलाई नेबताया कि इंदिरा गांधी ने तिब्बती पोशाक पहनकर उनसे मुलाक़ात की. इस बात का एक सिरायहां तक जाता है कि भारत तिब्बत पर कब्ज़ा करना चाहता था. ये किस्सा हालांकि 70 सालपुराना है लेकिन भारत के प्रति चीन की सोच, आज भी इसी तर्ज़ पर चलती है. क्या कारणहै इस सोच का, चीन के स्कूलों में भारत के बारे में क्या पढ़ाया जाता है, जानने केलिए देखिए वीडियो.