चीन ने जापान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का ऐलान किया है. क्योंकि दोनों देशों के बीचएक दूसरे देश को लेकर तनाव बना हुआ है. दोनों देशों में यह विवाद जापान की नईप्रधानमंत्री ताकाइची के एक बयान की वजह से शुरू हुआ. चीन और जापान में किस बात परतनाव चल रहा है? चीन ने जापान के खिलाफ क्या कदम उठाए? जापान के लिए ताइवान क्योंजरूरी है? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.