नेतानगरी में इस बार बजट पर चर्चा हुई. युवाओं, महिलाओं और किसानों समेत हर वर्ग केलिए इस बजट में क्या है? बजट के पीछे क्या संदेश छिपा है? बजट की राजनीति क्या है,बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं के लिए सरकार का रोडमैप क्या है? क्या वाकईइंटर्नशिप और अन्य योजनाओं से बेरोजगारी की समस्या हल हो जाएगी? विपक्ष के इस आरोपमें कितना दम है कि यह बिहार-आंध्र प्रदेश का बजट है? ये सब जानने के लिए देखें इसहफ्ते का नेतानगरी.