बिहार की राजनीति में रस्साकशी मची हुई है. कांग्रेस और वामपंथी दलों और VIP के बीचतनातनी जारी है. लेकिन अब महागठबंधन की पार्टियों के बीच का मुकाबला कुछ सीटों परNDA गठबंधन को डेंट पहुंचा सकता है. बिहार की राजनीति में ये सियासी गणित कैसे बनरहा है? किन सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं? जाननेके लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.