द लल्लनटॉप की राजनीतिक इंटरव्यू सीरीज़ "जमघट" में, संपादक सौरभ द्विवेदी नेकांग्रेस नेता और NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार से बातचीत की. इस ख़ासबातचीत में, कन्हैया ने तेजस्वी यादव के वायरल वीडियो के पीछे की असली कहानी बताई,जिसमें दावा किया गया था कि तेजस्वी उन्हें पसंद नहीं करते. उन्होंने बिहार केबदलते राजनीतिक परिदृश्य पर चर्चा करते हुए भाजपा, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी,अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और नीतीश कुमार पर भी अपने विचार साझा किए. बिहार कीराजनीति, धारणा और सत्ता के बारे में कन्हैया कुमार ने क्या कहा, यह जानने के लिएपूरा इंटरव्यू देखें.