बिहार चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी और जेडीयू की जोड़ी ने जीत हासिल करली है. नीतीश कुमार एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भी हैं. लेकिनमतगणना के दौरान उनकी सुई राघोपुर विधानसभा सीट पर आकर बार-बार अटक जा रही थी.नीतीश कुमार के जीत की वजह क्या है? तेजस्वी यादव की हार किन कारणों से हुई? जाननेके लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.