बिहार के नये मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार शपथ लेने वाले हैं. इसी बीच वहगांधी मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने गए. जिसके बादबिहार की सियासी माहौल गर्म हो गया. शपथ से पहले नीतीश ने कैसे बताया कि वो ही हैंबिहार के 'असली बॉस'? होम मिनिस्ट्री को लेकर कहां फंस गई थी गरारी? चंद्रबाबूनायडू संग नीतीश की नजदीकियों के क्या हैं मायने? जानने के लिए राजधानी का यहएपिसोड देखें.