नेतानगरी के इस एपिसोड में जानेंगे कि क्या तेजस्वी यादव का नौकरी देने का वादाबिहार चुनाव (Bihar Election 2025) पलट सकता है? और क्या जेडीयू और बीजेपी महिलाओंको दिए गए पैसों के भरोसे है? बीजेपी सहयोगियों से सामांजस्य बैठाने के लिएनित्यानंद राय को ही आगे क्यों कर रही है? प्रशांत किशोर एनडीए का खेल बिगाड़ रहेया बना रहे हैं? मायावती के बीजेपी पर नरम रवैये के क्या मायने निकाले जाने चाहिए?ये सब जानने के लिए देखिए इस हफ्ते का नेतानगरी.