बिहार में दूसरे चरण के मतदान के साथ ही चुनाव पूरे हो गए. मतदान के बाद से एग्जिटपोल आने लगे. जिसके मुताबिक बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है.वहीं यह अनुमानित परिणाम महागठबंधन के दावों पर प्रश्न भी खड़े कर रहे हैं. एग्जिटपोल में महागठबंधन का क्या हाल है? जानने के लिए राजधानी का यह एपिसोड देखें.