बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बाद से ही एग्जिट पोल आना शुरू हो गए हैं. अब तकके एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में एनडीए की सरकार बन सकती है. एग्जिट पोल केनतीजों से नीतीश खुश नजर आ रहे हैं, तो वहीं महागठबंधन की ओर से कोई प्रतिक्रिया हीनहीं आ रही है. बिहार एग्जिट पोल की 3 चौंकाने वाली बातें क्या हैं? 'MY समीकरण' नेकिस तरह बदला चुनाव? जेडीयू, आरजेडी, दोनों से पिछड़ जाएगी बीजेपी? जानने के लिएराजधानी का यह एपिसोड देखें.