नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. नीतीश अमितशाह से मिलने के लिए मौर्य होटल में पहुंचे. लेकिन पर्दे के पीछे असल में क्या होरहा है? बिहार में नरेंद्र मोदी के नए गमछा स्टाइल की कहानी तक.पूरा दिन सिंबल औरस्ट्रैटेजी से भरा रहा. जब नीतीश कुमार अपने पुराने सिग्नेचर स्टाइल में सीएम पद कीशपथ ले रहे थे तो क्या नया था और क्या पुराना? 89 विधायकों वाली बीजेपी क्यों उनकेपीछे चलती दिखी? नीतीश के सामने कौन सी पहाड़ जैसी चुनौतियां हैं? जानने के लिएराजधानी का यह एपिसोड देखें.