आज 23 मार्च है और आज की तारीख का सम्बंध है शहीदी दिवस से. फरवरी 1931 की एक सर्दसुबह लंदन की सड़कों पर एक टैक्सी दौड़ी चली जा रही है. टैक्सी ड्राइवर इस फिराक मेंहै कि जल्द से जल्द बोनी हो जाए. कुछ ही देर में उसे कुछ दूर आगे हिलता हुआ एक हाथदिखाई देता है. 44 साल के डेनिस नॉवेल प्रिट टैक्सी में सवार होते हैं. टैक्सी वालापूछता है, कहां जाना है. डाउनिंग स्ट्रीट, जवाब आता है. आगे क्या हुआ जानने के लिएदेखें वीडियो.