आज के दी लल्लनटॉप शो के इस एपिसोड में हम चर्चा करेंगे कि बांग्लादेश हिंसा नेभारत के लिए क्या चुनौतियां खड़ी कर दी हैं? साथ ही जानेंगे कि संसद का शीतकालीनसत्र समाप्त, कितना काम हुआ, विपक्ष ने क्या आरोप लगाए? और इस बात पर भी चर्चाकरेंगे कि गुजरात और तमिलनाडु की ड्राफ्ट वोटर्स लिस्ट जारी, कितने लोगों के नामहटे? ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.