बांग्लादेश का इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री शेखहसीना के खिलाफ एक मामले पर अपना फैसला सुनाने वाला है. उन पर पिछले साल ढाका मेंहुए घातक छात्र-नेतृत्व वाले विद्रोह से जुड़े मानवता के विरुद्ध अपराध के कई आरोपहैं. शेख हसीना के खिलाफ कौन से मामले हैं? बांग्लादेश के अभियोजकों ने शेख हसीनाके लिए मृत्यु दंड का मांग क्यों की? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.