दी लल्लनटॉप ‘बैठकी’ में इस बार हमारे मेहमान हैं, IPS मनोज शर्मा और IRS श्रद्धाजोशी. कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म '12th Fail' इन्हीं दोनों के जीवन पर आधारितहै. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद दोनों के जीवन में क्या बदलाव आए हैं? फिल्मदेखकर मनोज शर्मा की मां ने विधु विनोद चोपड़ा से क्या कहा? देखिए IPS मनोज और IRSश्रद्धा के साथ पूरी बातचीत.