शाहजहां जब बादशाह थे, औरंगजेब को हमेशा अपने पिता से ये शिकायत रहती थी कि वोफिजूल खर्ची करते हैं. उनका मानना था कि ताजमहल बनवाने में जितना खर्च उनके पिता नेकिया, वो खजाना खाली होने की सबसे बड़ी वजह थी. हालांकि, स्टैनली वोलपर्ट के अनुसारजितना पैसा औरंगजेब ने दक्कन में बहाया, उसके सामने कोई भी खर्चा छोटा था. दक्कनजीतने की सनक में औरंगजेब ने न सिर्फ शाही खजाने को खाली किया. बल्कि लाखों लोगोंकी बलि दे दी. दक्कन के कई इलाके अकाल की भेंट चढ़ गए. पूरी कहानी जानने के लिएवीडियो देखें.