तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज5 जनवरी है और आज का संबंध है औरंगज़ेब की लड़ाई से. दारा शिकोह से औरंगज़ेब कीलड़ाई सबसे फ़ेमस है. लाज़मी भी है, चूंकि दारा शिकोह के पास ज़्यादा ताकतवर सेनाथी. लेकिन फिर भी आलमगीर उसे हराने में सफल हो गया. देखिए वीडियो.