पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के पद से इस्तीफा देने के बाद सेपाकिस्तान की रक्षा पत्रकार अरूसा आलम चर्चा में हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथउनका रिश्ता अब राजनीतिक फायदे का जरिया बन गया है. कैप्टन ने अपनी नई पार्टी-पंजाबलोक कांग्रेस की घोषणा की है जो पंजाब में कांग्रेस के राज्य नेतृत्व को परेशानकरती है. अरूसा आलम पाकिस्तान के पूर्व नेता जनरल याह्या खान की मालकिन अकीम अख्तरउर्फ जनरल रानी की बेटी हैं. अरूसा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जोड़ाजा रहा है. इस पॉलिटिकल किस्सा में, सौरभ द्विवेदी भारतीय पंजाब की राजनीति मेंअरूसा आलम की उपस्थिति और पाकिस्तानी पंजाब में उनके और उनके परिवार के जीवन कीकहानी साझा कर रहे हैं. देखें वीडियो.