अरेबियन पेनिन्सुला के एकदम दक्षिणी कोने में आपको दिखाई देगा यमन देश का एकबंदरगाह. जिसका नाम है एडन या अदन. अदन और भारत का रिश्ता कुछ दो हजार साल पुरानाहै. जब भारत और रोमन साम्राज्य के बीच ट्रेड होता था. तो इसी रास्ते होता था. अदनके पोर्ट (Aden port) पर तीन समंदरों का संगम होता है. लाल सागर, इंडियन ओसियन औरअरेबियन सागर. यानी इन तीनों मार्गों से आने वाले जहाज अदन से ही होकर चलते थे.