बैठकी: अनूप सोनी इंटरव्यू में बॉलीवुड करियर, क्राइम पेट्रोल की फीस और NSD के कौन से राज बता गए?
एक्टर अनूप सोनी पॉपुलर शो क्राइम पेट्रोल के होस्ट रहे हैं. NSD से एक्टिंग की पढ़ाई की. तहकीकात, सी हॉक्स, साया जैसे टेलीविजन शो से करियर स्टार्ट किया. गंगाजल, राज, फुटपाथ जैसी फिल्मों में भी काम किया. बैठकी के इस एपिसोड में उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी और आने वाली फिल्म 'मिर्ग' के बारे में बात की है.
Advertisement
दी लल्लनटॉप 'बैठकी' में इस बार हमारे मेहमान हैं एक्टर अनूप सोनी. उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की. अनूप ने करियर की शुरुआत तहकीकात, सी हॉक्स, साया जैसे टेलीविजन शो से की. बाद में उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए टेलीविजन से ब्रेक भी लिया. अनूप सोनी ने गंगाजल, राज, फुटपाथ जैसी फिल्मों में काम किया है. उनके करियर में एक बड़ा चेंज तब आया जब उन्होंने सोनी चैनल के पॉपुलर शो क्राइम पेट्रोल को होस्ट किया. बैठकी के इस एपिसोड में उन्होंने अपनी लाइफ जर्नी और आने वाली फिल्म 'मिर्ग' के बारे में बात की है. जानने के लिए पूरा एपिसोड देखें.