लल्लनटॉप के सालाना जलसे लल्लनटॉप अड्डा 2025 में पंजाबी गायक अमृत मान हमारेमेहमान रहे. इस बातचीत में उन्होंने ग्लोबल आइकन दिलजीत दोसांझ के साथ अपने रिश्तेके बारे में दिल को छू लेने वाली बातें साझा की. और दिवंगत सिंगर सिद्धू मूसेवालाके साथ अपने गहरे रिश्ते के बारे में भी बताया. वहीं, गायक अमृत मान ने अड्डा मेंबात करते हुए पंजाबी मनोरंजन जगत के अंधेरे पहलुओं से भी पर्दा उठाया. देखेंवीडियो.