अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान केसाथ व्हाइट हाउस में बैठक की. इस दौरान वहां मीडिया भी मौजूद थी. रिपोर्टर्स नेक्राउन प्रिंस से कुछ सवाल किए. जिसके बचाव में ट्रंप उतर आए. साथ ही मीडिया को ऐसेसवाल न पूछने को भी कहा. MBS के लिए रेड कार्पेट क्यों बिछा रहे ट्रंप? सऊदी अरब औरअमेरिका के बीच क्या समझौते हुए? सऊदी-अमेरिका डील से परेशान क्यों है इजरायल?नॉन-नेटो एलाई क्या होता है? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.