अमेरिका में एक बार फिर जेफरी एपस्टीन कांड भड़क गया है. इस बार नए चौंकाने वालेईमेल के बाद अमेरिका की राजनीति में उथल-पुथल मच गया है. लीक हुए ईमेल से पता चलताहै कि एपस्टीन ने डोनाल्ड ट्रंप का हवाला दिया था. जिससे कांग्रेस में तीखी बहसछिड़ गई और 'एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक करने की मांग उठने लगी. ट्रंप और एपस्टीनके रिश्ते पर क्या खुलासे हुए? एपस्टीन के ईमेल्स में क्या है? क्या एपस्टीन कोलेकर झूठ बोल रहे ट्रंप? जानने के लिए दुनियादारी का यह एपिसोड देखें.